रैप का नाम आते ही हमारे जहन में मेल रैपर ही आते हैं और उनमें भी बादशाह और हनी सिंह के नाम सबसे ज्यादा मशहूर हैं। लेकिन वहीं अगर बात करें फीमेल रैपर की तो शायद ही आप किसी इंडियन फीमेल के बारे में कुछ खास जानते होंगे।
चलिए आज हम आपको एक फीमेल रैपर के बारे में बताते हैं जिसने अपनी काबिलियत के बलबूते पर आज बॉलीवुड में अच्छा-खासा नाम कमा लिया है। हम बात कर रहे हैं हार्ड कौर की। आइए बताते हैं हार्ड कौर के बारे में कुछ रोचक बातें।