Monday, November 27, 2023
featuredदुनिया

जब हाथी ने कार को बनाया खिलौना

SI News Today

जंगली जानवर कभी कभी अपनी हरकतों के चलते आपको हंसने पर मजबूर कर सकत हैं। वैसे तो हाथी जितने बड़े जनवार से कोई भी डर सकता है। हाथी के हत्थे चढ़ने के बाद बहुत मुश्किल है कि आप बचकर निकल सकें। यूट्यूब  पर एक वीडियो है जिसमें हाथी रास्ते पर जा रही कार को थाम लेते हैं और उसके सात खिलौने की तरह खेलता है हाथी कार के पहिए पर चढ़ जाता है। उसके फ्रंट पर बैठ कर सुस्ताता है। फिर कार के आगे की फ्रंट तोड़ देता है। कार में सवार चालक मौका देखकर धीरे से कार लेकर भाग जाता है। इस घटना में घायल तो कोई नहीं होता लेकिन हाथी की कार के साथ मस्ती देखकर आप भी हंसे बिना अपने आपको रोक नहीं पाएंगे। ये वीडियो कार के पीछे आ रही दूसरी राहगीर बनाते हैं।

SI News Today

Leave a Reply