Sunday, December 15, 2024
featuredदुनिया

जम्मू-कश्मीर: नौशेरा और केजी सेक्टर में पाकिस्तान ने किया सीजफायर उल्लंघन

SI News Today

पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा और केजी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान की ओर से मोर्टार से भारी गोलाबारी की गई है। यह गोलीबारी गुरुवार सुबह से जारी है। भारत भी इस फायरिंग का माकूल जवाब दे रहा है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने आईएएनएस को बताया, “पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर और पुंछ के कृष्णाघाटी सेक्टर में हमारी चौकियों पर अंधाधुंध गोलीबारी और गोलाबारी शुरू कर दी।”

उन्होंने कहा, “छोटे हथियारों, स्वचालित हथियारों और मोर्टार से हमला किया गया।” नौशेरा में सुबह 7.20 और कृष्णाघाटी में 7.40 पर गोलीबारी शुरू हुई। मेहता ने बताया, “हमारे सुरक्षाबल बड़ी ही मुस्तैदी से इसका जवाब दे रहे हैं।” इसके अलावा गुरुवार को ही जम्मू-कश्मीर में सोपोर के नाथी पोरा इलाके में सुरक्षाबल के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। यहां जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है, जिनके पास से दो एक-47 हथियार और भारी मात्रा में गोला बारूद बरमाद किए गए हैं।

SI News Today

Leave a Reply