Thursday, November 30, 2023
featuredदुनिया

जापान में विमान दुर्घटनाग्रस्त, चार की मौके पे मौत

SI News Today

मध्य जापान में हिम आच्छादित पहाड़ पर एक सेसना विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस छोटे विमान में चार लोग सवार थे और यह जापान के उत्तरी आल्प्स के तात्याम में कल दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस को एक आपात फोन कॉल मिला था। ऐसा माना जा रहा है कि यह कॉल विमान में सवार चार लोगों में से किसी एक ने किया था। इस छोटे से विमान पर 21 साल से 57 साल की उम्र के लोग सवार थे।

तोयामा प्रीफैक्चर के अधिकारी ने एएफपी को कल बताया कि कैप्टन सहित दो व्यक्ति अचेत थे और दो अन्य उसी में फंसे हुए थे लेकिन होश में थे। पुलिस ने बताया कि खराब मौसम और घने कोहरे ने बचाव प्रयासों में बाधा डाली, जिससे विमान के स्थान का पता नहीं चल पा रहा था। पुलिस ने बताया फोन कॉल के चौदह घंटे बाद बचावकर्मियों ने विमान का पता लगाया और चारों लोगों को बाद में अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

विमान की दुर्घटना की खबरें आए दिन ही आती रहती हैं। मई के महीने में मुंबई से ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर जा रहे एयर इंडिया विमान के कॉकपिट (चालक कक्ष) में धुआं दिखने के बाद अधिकारियों ने फुल इमरजेंसी घोषित कर दिया था। हालांकि विमान के पायलटों ने उसे सुरक्षित भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर उतार लिया। उसके बाद अधिकारियों ने इमरजेंसी हटाने की घोषणा की। विमान में 155 यात्री सवार थे। नयी दिल्ली में एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि विमान की सुरक्षित लैंडिंग हो गई और सभी यात्री सुरक्षित हैं। एयर इंडिया के मुताबिक इसके विमान एआई 669 ने दोपहर सवा दो बजे छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी लेकिन कॉकपिट में धुआं उठता देख इसके पायलट ने आपातकालीन लैंडिंग की इजाजत मांगी।

विमान दोपहर दो बजकर 50 मिनट पर पूरी आपातकालीन प्रक्रिया के तहत मुंबई में सुरक्षित तरीके से उतार लिया गया।

SI News Today

Leave a Reply