पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पनामा पेपर्स मामले में प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य घोषित किए जाने के बाद खाली हुई लाहौर की एनए-120 सीट पर उप चुनाव में उनकी पत्नी कुलसूम नवाज को जीत मिली है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (PML-N) की उम्मीदवार कुलसूम को 59,414 वोट मिले। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के डॉ यास्मीन रशीद रहे, जिन्हें 13,268 वोट्स मिले। अन्य लोकप्रिय उम्मीदवारों में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के फैजल मीर, जमात इस्लामी के जिया उद-दीन अंसारी और मिल्ली मुस्लिम लीग समर्थित याकूब शेख थे। पहली बार चुनाव लड़ने वाले याकूब ने सबको चौंकाया और तीसरा स्थान हासिल किया। लाहौर से नेशनल एंसेंबली की इस सीट के लिए कुल 44 उम्मीदवार मैदान में थे।
लाहौर के इस निर्वाचन क्षेत्र से नवाज शरीफ तीन बार चुने गए हैं। 1999 में जनरल परवेज मुशर्रफ द्वारा सैन्य तख्तापलट के बाद नवाज के जेल में रहने के दौरान कुलसूम ने ही पार्टी का नेतृत्व किया था हालांकि उन्होंने कभी चुनाव नहीं लड़ा। पाकिस्तान में मतदान के दौरान पहली बार बायोमेट्रिक वोट वेरिफिकेशन मशीनों का परीक्षण किया गया था।