Friday, September 20, 2024
featuredदुनिया

नैरोबी के लिए उड़ान भरेगी एयर इंडिया स्टॉकहोम

SI News Today

सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया अमेरिका के लिए तीन नयी उड़ान सेवा शुरू करने के बाद इस साल स्टॉकहोम, नैरोबी और तेल अवीव के लिए भी उड़ान शुरू करेगी। कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने आज बताया कि सात जुलाई से कंपनी वाशिंगटन के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू करेगी जो अमेरिका के लिए पांचवी बिना विराम वाली उड़ान होगी। इससे पहले वह न्यूयॉर्क, नेवार्क, शिकागो और सान फ्रांसिस्को के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू कर चुकी है।

इसके बाद एयर इंडिया एक सितंबर को लॉस एंजिलिस और बाद में डलास के लिए भी उड़ान शुरू करेगी। घाटे से उबरने और बाजार की प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए मशक्कत कर रही एयर इंडिया इस साल 15 अगस्त से स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम के लिए भी उड़ान शुरू करेगी। लोहानी ने एक फेसबुक पोस्ट में बताया कि इसके अलावा कंपनी इस साल केन्या में नैरोबी और इस्राइल में तेल-अवीव के लिए भी उड़ान सेवा शुरू करेगी।

एयर इंडिया के बारे में एक खबर और आई थी, जिसमें बताया गया था कि विमान कंपनी एयर इंडिया ने ट्रेनों की तर्ज पर प्लेन में भी रिजर्वेशन की शुरुआत की है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि उसकी सभी डोमेस्टिक फ्लाइट्स में 6 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी। यह सिस्टम 18 जनवरी से लागू होगा। बताया जा रहा है कि यह इस तरह का पहला अॉफर है। इससे पहले किसी भी विमान कंपनी ने यात्रियों के इस तरह का तोहफा नहीं दिया है। इस फैसले के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।

SI News Today

Leave a Reply