Tuesday, April 29, 2025
featuredदुनियादेश

नॉर्थ कोरिया की धमकी- परमाणु हथियार से जापान के चारों द्वीप डुबोकर मचा देंगे तबाही…

SI News Today

परमाणु हथियार से जापान के चार द्वीपों को समंदर में डुबा देने और तबाह कर देने की उत्तरी कोरिया की धमकी के बाद से उत्तर एशिया में एक बार फिर से तनाव का माहौल है। कोरिया के एशिया-प्रशांत शांति समिति के एक प्रवक्ता ने देश की आत्मनिर्भरता के दर्शन (फिलॉसफी) की व्याख्या करते हुए गुरुवार को कहा कि जापान के चारों द्वीपसमूहों को परमाणु हथियार का इस्तेमाल कर समंदर में डुबो दिया जाना चाहिए। कोरियाई प्रवक्ता ने कहा, “जापान को अब हमारे पास मौजूद होने की जरूरत नहीं है।”

इस पर जापान के शीर्ष सरकारी प्रवक्ता योशीहिदे सुगा ने गुरुवार को टोक्यो में संवाददाताओं से कहा कि उत्तर कोरिया का नवीनतम खतरा एक घृणित और उत्तेजित करने वाला है।

SI News Today

Leave a Reply