पाकिस्तान के अशांत दक्षिण पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में अज्ञात लोगों के एक समूह ने एक हिंदू महिला पर हमला कर उसकी हत्या कर दी. डॉन अखबार ने पुलिस के हवाले से बताया कि नसीराबाद जिले के बाबा कोट इलाके में अज्ञात लोगों के समूह ने जानिया कुमारी पर कल हमला किया.
समूह के लोग उसकी हत्या करने के बाद फरार हो गये.खबर के अनुसार हमले की वजह पता नहीं चल सकी. पुलिस ने हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानिया कुमारी के भाई जालो राम ने कहा कि क्षेत्र के ‘प्रभावशाली लोगों’ ने बिना किसी वजह के उसकी बहन की हत्या कर दी.
उन्होंने पुलिस से हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई करने और अपने परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की अपील की