पाकिस्तान के लाहौर में बुधवार सुबह ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट में लगभग 6 लोगों के मारे जाने की खबर है, बताया जा रहा है कि इनमें पाकिस्तानी सेना के 4 जवान भी शामिल हैं. धमाके में 22 लोगों के घायल होने की भी खबर है. धमाके को सुसाइड अटैक बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि यह हमला पाकिस्तानी सेना को मद्देनज़र रखते हुए ही किया गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह ब्लास्ट वैन में सिलेंडर के कारण हुआ, जिसके कारण आस-पास की गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ गईं. धमाके के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है, वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.