Thursday, March 27, 2025
featuredदुनियादेश

पाकिस्तान में भारतीय महिला के फंसे होने के मामले में सुषमा स्वराज ने भारतीय उच्चायुक्त से मांगा ब्योरा

SI News Today

हैदराबाद की एक महिला के पाकिस्तान में फंसे होने और उसके पति की ओर से उसे कथित तौर पर प्रताड़ित करने की खबरों पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान में तैनात भारतीय उच्चायुक्त से ब्योरा मांगा है .

मीडिया में आई खबरों के अनुसार, मूल रूप से हैदराबाद की रहने वाली 44 साल की मोहम्मदी बेगम पाकिस्तान में फंसी हुई हैं और उन्होंने अपने पिता को फोन करके बताया है कि लाहौर में उनका 60 साल का पाकिस्तानी पति उन्हें प्रताड़ित कर रहा है .

खबरों के मुताबिक, मोहम्मदी ने 1996 में यूनिस से शादी की थी . यूनिस ने अपनी असल नागरिकता छुपाई और ओमान का नागरिक होने का दावा किया था . सुषमा ने ट्वीट किया, ‘मैंने पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त से रिपोर्ट तलब की है .’

SI News Today

Leave a Reply