Saturday, April 26, 2025
featuredदुनियादेश

प्राचीन मंदिर में बोल्ड फोटोशूट करवा रही थी मॉडल, गिरफ्तार होने पर बोली ऐसा..

SI News Today

बेल्जियम की एक मॉडल को इसलिए जेल में डाल दिया गया क्योंकि वह इजिप्ट के एक मंदिर में कथित तौर पर अश्लील फोटोज खिंचवा रही थी। जिस मॉडल के साथ ऐसा हुआ उसका नाम मारिसा पपेन (Marisa Papen) है। वह इजिप्ट के लुक्सर में मौजूद कारकं मंदिर में वाइल्ड फोटोशूट करवा रही थी। उसी वक्त उसको पकड़ लिया गया। मारिसा पपेन 25 साल की हैं। मारिसा के साथ उसके फोटोग्राफर को भी पकड़ लिया गया था। दोनों को जेल में रखा गया और बाद में कोर्ट ने उनको चेतावनी देकर छोड़ दिया। मारिसा ने बताया कि वह बोल्ड फोटोज के जरिए आजादी का संदेश फैलाना चाहती थी लेकिन पुलिसवालों ने उसे अश्लील समझ लिया।

मारिसा के मुताबिक, इससे पहले वह 50 देशों में जाकर ऐसे ही फोटोशूट करवा चुकी है। ये सभी फोटोशूट उसने पिछले दो सालों में करवाने का दावा किया है। मारिसा ने कहा कि वह तो इजिप्ट के कल्चर का काफी सम्मान करती है, लेकिन पुलिसवालों ने उसको पोर्न या फिर उसके जैसा कुछ समझ लिया।

खबर के मुताबिक, मारिसा ने मंदिर परिसर में खूब रहे गार्डों को पैसे देकर मामला रफा-दफा करने की कोशिश की थी। लेकिन फिर वहां चार और सिक्योरिटी गार्ड पहुंच गए जिन्होंने उनको गिरफ्तार कर लिया। मारिसा ने बताया कि इजिप्ट की जेल में रहना उसके लिए काफी मुश्किल रहा। जेल के वक्त को याद करते हुए मारिसा ने बताया कि वहां एक कमरे में 20-20 कैदियों को रखा गया था। उनमें से कई रो रहे थे, कई के शरीर से खून निकल रहा था। मारिसा ने मुताबिक, उसने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा था।

SI News Today

Leave a Reply