Wednesday, March 19, 2025
featuredदुनिया

प्‍लेब्‍वॉय के लिए पोज देने वाली पहली भारतीय महिला ने किया ये ट्वीट, जानिए…

SI News Today

प्लेब्वॉय के संस्थापक ह्यू हेफनर के निधन से बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा दुखी हैं। अगर आपको नहीं पता है तो बता दें कि शर्लिन पहली भारतीय महिला थी जिन्होंने मैग्जीन के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया था। जब उनके मौत की खबर सामने आई तब एक्ट्रेस ने ट्विटर पर अपना दुख जाहिर करते हुए लिखा- आरआईपी ह्यू हेफनर। शर्लिन ने ही पहले दिए इंटरव्यू में कहा था कि मैग्जीन के लिए पोज देना आसान नहीं था। साल 2012 में शर्लिन ने प्लेब्वॉय के नवंबर अंक के लिए शूट करवाया था। लॉस एंजिलिस में बने प्लेब्वॉय मैंशन में उन्होंने ह्यू हेफनर और उनके दोस्तों से मुलाकात की थी।

बीबीसी हिंदी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- मैं दुनिया की प्रतिष्ठित व्यस्क मैग्जीन के लिए न्यूड पोज करने का अवसर नहीं खोना चाहती थी। हालांकि इस मैग्जीन को भारत में बैन कर दिया गया था लेकिन लोग इसे इंटरनेट पर देखा सकते हैं। शर्लिन ने प्लेब्वॉय में लिखा था कि कैमरे के सामने न्यूड होना और उसी समय अच्छा दिखना आसान टास्क नहीं था। हालांकि उन्होंने पोज देने में दिलचस्पी दिखाई थी। शर्लिन ने कहा था- प्लेब्वॉय के लिए नेकेड पोज करने वाली मैं पहली भारतीय हूं और कोई भी मुझसे इस उपलब्धि को नहीं ले सकता। मेरी बहन मेरी इस उपलब्धि से खुश है।

इस खबर को शर्लिन ने अपनी मां के साथ पहले शेयर नहीं किया था। उन्होंने कहा था- मैंने अपनी मां को कुछ नहीं बताया लेकिन मुझे लगता है कि मैं उनसे मिलूंगी और बताउंगी तो उन्हें मुझे मैं जैसी हूं वैसे ही स्वीकार करना पड़ेगा। लेजेंड्री ह्यू हेफनर से अनी मुलाकात के बारे में चोपड़ा ने कहा था- उनसे और उनकी गर्लफ्रेंड्स से मिलना काफी मजेदार रहा। मैं सोच रही हूं कि उन्हें अपना आदर्श बनाउं क्योंकि वो अपने नियम और शर्तों पर अपनी जिंदगी तजीते हैं। मैं भी अपने नियमों पर जिंदगी जीती हूं।

2014 में जब शर्लिन की तस्वीरें सामने आईं तो उन्होंने रूढ़िवादी हलकों में खलबली मचा दी। लेकिन तब भी शर्लिन को इसका कोई पछतावा नहीं था। उस समय उन्होंने एक समाचार एजेंसी से हुई बातचीत में कहा था- मुझे दुनिया की चिंता नहीं है। यह काफी अमेजिंग शूट था और मैं गर्व से कह सकती हूं कि वो मेरी जिंदगी के बेस्ट दिन थे। एक बार भी मुझे शर्मिंदगी और अजीब महसूस नहीं हुआ। ह्यू हेफनर ने साल 1953 में प्लेब्वॉय मैग्जीन की स्थापना की थी।

SI News Today

Leave a Reply