Thursday, March 27, 2025
featuredदुनिया

भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर मैनचेस्टर धमाके के बाद बढ़ी चिंता

SI News Today

ब्रिटेन के मैनचेस्टर में आतंकी हमले के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर भारतीय क्रिकेट टीम की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सी के खन्ना ने एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान कहा है कि ब्रिटेन दौरे के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। भारतीय टीम के इंग्लैंड रवाना होने से ठीक एक दिन पहले हुए इस हमले के बाद टीम की सुरक्षा को लेकर मैनेजमेंट की चिंता बढ़ गई है। इसके चलते आज बीसीसीआई ने आपात बैठक बुलाई है।

बता दें कि ब्रिटेन के मैनचेस्टर एरीना में अमेरिकी पॉप गायिका अरियाना ग्रैंडे के कार्यक्रम में भारतीय समय के अनुसार मंगलवार (23 मई) रात करीब ढाई बजे हुए धमाके में मरने वालों की संख्या 22 और घायलों की संख्या 59 हो गई है। ब्रिटिश पुलिस इसे आत्मघाती आतंकवादी हमला मान रही है। हालांकि किसी आतंकवादी संगठन ने अब तक इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।

ब्रिटिश पुलिस मान रही है कि ये किसी आत्मघाती हमलावर का काम है और वो धमाके में मारा गया है। पुलिस अभी इस बात की पड़ताल कर रही है कि घटना में एक से अधिक हमलावर तो नहीं शामिल थे। मैनचेस्टर पुलिस ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे थोड़ी देर में प्रधानमंत्री कार्यालय में आपातकालीन कोबरा बैठक में हिस्सा लेंगी। पॉस कंसर्ट में शामिल होने वाले ज्यादातर युवा थे। माना जा रहा है कि मरने वालों में युवाओं की बड़ी संख्या होगी।

गौरतलब है कि 1 जून से 18 जून तक इंग्लैंड में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा। इससे पहले 26 से 30 मई के बीच आठों टीमों में 6 वॉर्म अप मैच खेले जाएंगे। 28 मई को भारत अपना पहला वॉर्म अप मैच न्यूजीलैंड, जबकि अपना दूसरा मैच 30 मई को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। वहीं भारत का चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ होगा।

SI News Today

Leave a Reply