अमेरिका में एक चालक ने भारतीय मूल की एक युवती को जलती कार में मरने के लिए छोड़ गया। एक भीषण दुर्घटना के बाद कार में आग लग गई थी। न्यूयॉर्क डेली ने खबर दी है कि ब्रूकलीन-क्वींस एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार को 23 वर्षीय सईद अहमद की कार की बैरियर से टक्कर हो गई थी। इसके बाद कार में आग लग गई जिसमें हरलीन ग्रेवाल (25) की जलने से मौत हो गई। खबर में कहा गया है कि चालक महिला यात्री को जलती कार में मरने के लिए छोड़ गया और खुद कैब बुलाकर अस्पताल चला गया।
दमकल र्किमयों ने जब आग को बुझाया तो उन्हें सीट पर बुरी तरह से झुलसी युवती मिली। उसे मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि जब कार आग की लपटों में थी तो अहमद खुद मैमोनिडेस मेडिकल सेंटर चला गया। खबर में कहा गया है कि उसके हाथ और पैर जलने से जख्मी हो गए और अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है।
पुलिस ने उसे अस्पताल में पकड़ लिया और उस पर हत्या, आपराधिक लापरवाही से हत्या सहित कई आरोप लगाए हैं। अहमद के भाई वहीद ने दावा किया कि उसके भाई ने यात्री को बचाने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि युवती कार में फंस गई थी और उसने उसे बाहर निकालने की कोशिश की थी, जिस वजह से उसका हाथ जल गया।