जब भी पुलिस की बात होती है तो जहन में एक पुलिस की वर्दी पहने सख्त इंसान की छवि बनती है। जो अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से निभा रहा है। कानून व्यवस्था को बनाए रखना और चोरों को पकड़ना ही उसका काम है। लेकिन आज हम जिस पुलिस ऑफिसर की बात कर रहे हैं उसे देखकर एक मिनट के लिए आप भी भूल जाएंगे की यह पुलिस है या माइकल जैक्सन का कोई रिश्तेदार।
सोशल मीडिया पर एक पुलिस ऑफिसर के डांस मूव्स को खूब पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में लोगों की भीड़ और उस भीड़ के बीच 2 से 3 पुलिस ऑफिसर खड़े हैं। पहले तो वीडियो देखने से आपको कुछ देर तक यह मालूम ही नहीं होगा कि आखिर हो क्या रहा है, कहीं यह किसी प्रोटेस्ट की वीडियो तो नहीं। लेकिन इसी बीच ऑफिसर की हंसी आपको सोचने पर मजबूर कर देगी।
अचानक सभी लोग ऑफिसर की वीडियो बनाना शुरू करते हैं बैकग्राउंड में धांसू म्यूजिक सुनाई देता है और कुछ ही सेकेंड्स में शुरू होता है वीडियो का मजेदार हिस्सा, जिसकी वजह से वीडियो को हजारों लोगों ने पंसद किया। ऑफिसर म्यूजिक के साथ लॉकिंक-पॉपिंग के बेहतरीन डांस मूव से सभी को हैरान कर देता है। किसी पुलिस वाले को इस तरह से डांस करते हुए शायद ही आपने कभी देखा होगा।
सोशल मीडिया में वायरल होने वाला यह वीडियो ब्रिटेन के एक पुलिस ऑफिसर का है। इस वीडियो को एक ट्वीटर यूजर ने 27 अगस्त को पोस्ट किया था। जिसे 10 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है।