Wednesday, December 4, 2024
featuredदुनिया

मिट्टी में मिला देंगे व्हाइट हाउस को, अमेरिका को तानाशाह ने दी जब दमकी

SI News Today

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अमेरिका पर परमाणु हमला करने की धमकी दी है। और कहा है कि अगर अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर किसी किस्म का हमला किया तो वो अमेरिका के राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस को मिट्टी में मिला देगा। उत्तर कोरिया की ओर से ये धमकी तब जारी की गई है जब अमेरिका ने अपने नौसेना के युद्ध पोत को उत्तर कोरिया के खिलाफ जापान सागर में तैनात करने की धमकी दी है। उत्तर कोरिया की ओर से 2 हजार शब्दों की एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि जापान सागर में युद्धपोत की तैनाती एक भड़काऊ कदम है। उत्तर कोरिया की इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिका के 3 लाख 30 हजार सैनिकों ने उत्तर कोरिया के खिलाफ युद्ध के लिए मिलिट्री ड्रील किया है। उत्तर कोरिया ने अमेरिका की सेना को हत्यारी और लुटेरी करार दिया है।

ब्रिटेन की वेबसाइट मेट्रो डॉट यूके के मुताबिक उत्तर कोरिया ने धमकी भरे अंदाज में कहा है कि ये अमेरिकी साम्राज्यवादियों और उनके चमचों जो विस्तारवाद की नीति में लगे हैं उन्हें एक सख्त चेतावनी है। इस चेतावनी में लिखा गया है कि पूरी दुनिया देखेगी कि कैसे जुर्म की कहानी से भरी हुई अमेरिकी साम्राज्यवाद की कहानी खत्म होगी, कैसे दक्षिण कोरिया की कठपुतली सरकार का अंत होगा और कोरियाई राष्ट्र की एकजुटता का सपना पूरा होगा।

बता दें कि उत्तर कोरिया इन दिनों अमेरिका के साथ टकराव के मूड में दिख रहा है। उत्तर कोरिया ने एक के बाद एक कई मिसाइल परीक्षण किये हैं। और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण भी करने की तैयारी कर रहा है। उत्तर कोरिया की तैयारी को देखते हुए अमेरिका ने दक्षिण कोरिया के समर्थन में थाड मिसाइल रक्षा प्रणाली की तैनाती कर दी है।

SI News Today

Leave a Reply