Wednesday, December 4, 2024
featuredदुनिया

हिजाब वाली महिला को निकाला गया बैंक से बाहर…

SI News Today

अमेरिका में एक मुस्लिम महिला को हिजाब पहनने की वजह से बैंक से कथित तौर पर बाहर निकाल दिया गया और बैंक कर्मचारियों ने उसे धमकी दी कि ‘अगर उसने अपने सिर पर पहना कपड़ा नहीं उतारा तो पुलिस को बुलाया जाएगा।’

यह घटना वाशिंगटन प्रांत की साउंड क्रेडिट यूनियन शाखा की है। बीते शुक्रवार को जमीला महमूद कार का भुगतान करने के लिए बैंक पहुंची थीं। क्रेडिट यूनियन की सदस्य जमीला ने अपने साथ हुई घटना के एक हिस्से को अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किया और दावा किया कि यह घोर भेदभाव को दिखाता है।

उन्होंने कहा कि वह स्वेटर पहने हुई थीं और उनके सिर पर हिजाब था क्योंकि उस दिन शुक्रवार था। बैंक में एक व्यक्ति ने उनसे हिजाब उतारने को कहा। ‘कोमो-टीवी’ ने खबर दी कि क्रेडिट यूनियन के भीतर लगे साइन बोर्ड पर स्पष्ट कहा गया है कि अंदर टोपी पहनना, सिर ढंकना और चश्मा लगाना मना है।

जमीला ने कहा कि प्रतीक्षा करने के समय उन्होंने साइन बोर्ड के साथ उन दो पुरूषों का वीडियो बनाया जिन्होंने टोपियां पहन रखीं थीं। उन्होंने कहा, ‘‘एक पुरूष को हैट के साथ सेवा मुहैया क्यों कराई जा रही है और मुझसे कहा जा रहा है कि मैं अपना हिजाब उतार दूं।’’

जमीला ने बैंक के लोगों से इस बारे में बात की, लेकिन उनसे कहा गया कि वह अपना हिजाब उतारें। बैंक से कथित तौर पर बाहर निकाले जाने पर जमीला रोकने लगीं। उन्होंने वीडियो फेसबुक पर शेयर किया है।

इससे पहले 10 मई को अमेरिका में एक स्कूल की आठ वर्षीय एक लड़की के सिर से कथित तौर पर हिजाब खींचने के आरोप में शिक्षक को निंलबित कर दिया गया था। ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ की खबर के अनुसार लड़की कक्षा में दुर्व्यवहार कर रही थी और शिक्षक की अनुमति के बिना उसकी कुर्सी पर बैठी हुई थी। शिक्षक ने उसे वहां से हटने को कहा और जब उसने उनकी बात नहीं मानी तो एडा ने उसका हिजाब निकालने की धमकी दी। पुलिस के अनुसार, हिजाब निकालते उससे एडा ने कहा “मैं इसे हटा रहा हूं।”

SI News Today

Leave a Reply