Tuesday, April 16, 2024
दुनिया

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आतंकी हमला, 16 लोगों की मौत

SI News Today

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को तालिबान द्वारा किए गए दोहरे आत्मघाती विस्फोट और गोलीबारी में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई. काबुल में दोपहर के समय कुछ देर के भीतर दोनों हमले हुए. पहले एक आत्मघाती हमलावर ने पश्चिमी काबुल में एक थाने को निशाना बनाया. विस्फोट के बाद पुलिस और कई हमलवरों के बीच गोलीबारी हुई. दूसरा हमला पूर्वी काबुल में हुआ जहां हमलावर ने खुफिया सेवा के कार्यालयों के बाहर विस्फोट किया.

जन स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिद मुजरो ने बताया कि थाने पर हमले में 15 लोग मारे गए औार 43 घायल हो गए तथा पूर्वी काबुल में हुए हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल हो गया. तालिबान ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है. तालिबान प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने हमलावरों को ‘शहीद’ करार दिया. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि घायलों में कुछ की हालत गंभीर है.

SI News Today

Leave a Reply