Friday, April 19, 2024
featuredदुनिया

कोलंबिया में भारी बारिश और भूस्खलन, 254 की मौत

SI News Today

कोलंबिया में लगातार बारिश से तीन नदियों के उफान पर आने के बाद हुए भूस्खलन में मृतकों की संख्या बढ़ कर 254 हो गई है.रातभर हुई भारी बारिश की वजह से नदियां उफ़ान पर आ गईं और किनारों को तोड़कर कीचड़ के साथ पानी घरों में घुस गया.

क़रीब 1,100 सैनिक और पुलिस के जवान राहत और बचाव कार्य में लगे हैं. सेना ने एक बयान में कह है कि कम से कम 400 लोग ज़ख्मी हैं और 200 लोग लापता हैं.

भूस्खलन से सबसे अधिक प्रभावित दक्षिण पश्चिम शहर मकोवा हुआ है जो अमेजन के भारी बारिश वाले वन क्षेत्र में है. कोलंबियाई रेड क्रॉस ने बताया कि करीब 300 परिवार प्रभावित हुए हैं और 25 मकान नष्ट हो गए हैं.

SI News Today

Leave a Reply