Thursday, March 28, 2024
featuredदुनिया

सोने की खदानों में हुई दुर्घटना में 10 लोगों की मौत:चीन

SI News Today

मध्य चीन के हेनान प्रांत में आस पास स्थित सोने की खदानों में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारी ने बताया कि लिंगबाओ शहर में स्थित चाइना नेशनल गोल्ड ग्रुप की क्विन्लिंग सोने की खदान में धुआं भर गया, जिसमें 12 श्रमिक और छह प्रबंधन कर्मी फंस गए।

सरकारी संवाद समिति शिंहुआ ने बताया कि बचावकर्मियों ने कल रात खदान से सात शवों को बाहर निकाला। खदान में मिले 10 जीवित लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनमें से एक की मौत हो गई और नौ का इलाज चल रहा है।

खदान में फंसा एक व्यक्ति अभी भी लापता है लेकिन खदान में बड़ी मात्रा में कार्बन मोनोऑक्साइड होने और कम दृश्यता की वजह से बचाव एवं खोज अभियान को रोकना पड़ा। इसी तरह का एक और हादसा पास में स्थित सोने की खदान में कल दोपहर में हुआ जिसमें छह खनिक फंस गए। खबर के अनुसार शाम तक चार को सुरक्षित बचा लिया गया लेकिन दो लोग मृत मिले हैं।

SI News Today

Leave a Reply