Friday, January 10, 2025
featuredदुनिया

30 बच्चियों से रेप करने वाले पादरी को चर्च ने दी माफी

SI News Today

दक्षिणी मैक्सिको के ओक्साका में 5 से 10 साल की 30 बच्चियों का रेप करने वाले एक कैथोलिक पादरी को जहां वेटिकन सिटी के पोप ने माफी दे दी वहीं रूस के एक चर्च में पोकेमॉन गो गेम खेलने पर रूसी ब्लॉगर रसलन सोकोलोवास्की के खिलाफ धार्मिक घृणा फैलाने और धार्मिक भावनाओं के ठोस पहुंचाने का केस दर्ज करवा दिया। जिसमें कोर्ट ने ब्लॉगर को साढ़े तीन साल की सजा सुनाई है। ब्लॉगर पर आरोप है कि उसने धार्मिक आधार पर लोगों को उकसाने के मकसद से पारंपरिक चर्च में उसी स्थान पर पोकेमॉन गो गेम खेलते हुए एक वीडियो सोशल साइट पर पोस्ट की है, जहां साल 2012 में रूसी जार के परिवार समेत हत्या कर दी गई थी।

इससे पहले साल 2012 में भी इसी अपराध के लिए दो महिलाओं को दो साल के लिए जेल दिया जा चुका है। रूसी ब्लॉगर का वीडियो अगस्त 2016 का लिया हुआ है जिसे 19 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है। हालांकि, वीडियो में ब्लॉगर सोकोलोवास्की यह कहते हुए दिख रहा है कि वो चर्च में वीडियो बनाने जा रहा है, इस गलत कार्य के लिए उसे गिरफ्तार भी होना पड़ सकता है।

वीडियो में सोकोलोवास्की ने पूछा कि चर्च के पास स्मार्टफोन लेकर टहलने से भला किसे परेशानी होगी लेकिन अब वो पिछले साल अक्टूबर से ही जेल में बंद है। हालांकि वो जज के सामने बार-बार कहता रहा कि वो निर्दोष है लेकिन जज ने उसे यह कहते हुए सजा सुना दी कि सोकोलोवास्की का व्यवहार और उसका धार्मिक घृणा फैलाने वाला वीडियो समाज में विखंडन औक नफरत पैदा करने वाला है, इसलिए उसे अदालत धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में सजा सुनाती है।

सोकोलोवास्की को अवैध रूप से स्पेशल टेक्निकल इक्वीपमेंट रखने का भी दोषी ठहराया गया है। उसके घर से पुलिस ने कैमरा लगा एक पेन भी बरामद किया था।

SI News Today

Leave a Reply