Sunday, September 15, 2024
featuredटेक्नोलॉजीदुनिया

फेसबुक का साथ छोड़ने का ऐलान कर दिया, मशहूर एडल्ट मैग्जीन ‘प्‍लेब्‍वॉय

SI News Today

फेसबुक के बुरे दिन चल रहे हैं प्रमुख सोशल साइट फेसबुक से यूजर्स के डाटा लीक होने के बाद से ही डाटा लीक होने की बात खुद फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग भी मान चुके हैं। हालांकि उन्होंने कहा है कि कंपनी ऐसे किसी भी डाटा चोरी को भविष्य में रोकने के लिए पूरी गंभीरता से काम करेगी। इस बीच फेसबुक को एक और बड़ा झटका लगा है। मशहूर एडल्ट मैग्जीन ‘प्‍लेब्‍वॉय’ ने अब फेसबुक का साथ छोड़ने का ऐलान कर दिया है। इस अमेरिकी मैग्जीन के प्रंबधन ने कहा है कि वो अब फेसबुक के साथ नहीं हैं। इंस्टाग्राम पर प्‍लेब्‍वॉय इंटरप्राइजेज के चीफ क्रिएटिव ऑफिसर कूपर हेफ्नर ने कहा कि फेसबुक सेक्स जैसे अहम विषय की अनदेखी करता है।

कूपर हेफ्नर ने कहा कि फेसबुक की सामग्री, दिशानिर्देश और कॉरपोरेट नीतियां हमारे मूल्यों के विपरित हैं। उन्होंने कहा कि हमने इस प्लेटफॉर्म के लिए आवाज़ तैयार करने की कोशिश की है जो हमारी राय में यौन दमनकारी बना हुआ है। अमेरिकी चुनाव में फेसबुक की संलिप्ता सामने आने से हमारी चिंता बढ़ गई है कि वो यूजर्स के आंकड़ों को कैसे संभालते हैं। जिसमें से 25 मिलियन से ज्यादा प्‍लेब्‍वॉय के प्रशंसक हैं यह हमें स्पष्ट करता है कि हमें मंच छोड़ना होगा। प्‍लेब्‍वॉय का फेसबुक पेज डिलीट करना बहुत बड़ी घटना है। क्योंकि प्‍लेब्‍वॉय का सबसे ज्यादा ट्रैफिक फेसबुक से ही आता था। आज की तारीख में प्‍लेब्‍वॉय का वैसा प्रभाव नहीं रहा है जैसा पहले हुआ करता था।

किन प्‍लेब्‍वॉय अपनी शुरुआत से ही सेंसरशिप, भेदभाव और गलत चीजों के खिलाफ खुल कर बोलने के लिए जाना जाता है। प्‍लेब्‍वॉय ने 60 के दशक में नस्लभेद आंदोलन के खिलाफ खुल कर काम भी किया है। प्‍लेब्‍वॉय की तरफ से फेसबुक को छोड़ने का ऐलान उस वक्त किया गया है जब एलन मस्क ने अपनी दोनों ही कंपनियों स्पेसx और टेस्ला के फेसबुक प्रोफाइल को हटा दिया है। दरअसल फेसबुक के बारे में अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ब्रिटिश कन्सल्टिंग कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका ने करीब 50 मिलियन फेसबुक उपयोकर्ताओं की निजी जानकारियां लीक की। बताया जा रहा है कि इन सूचनाओं का इस्तेमाल अमेरिकी चुनाव में डोनल्ड ट्रंप के पक्ष में कैंपेन कर मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए किया गया था। आपको बता दें कि इस विवाद के सामने आने के बाद कई जानी-मानी हस्तियों ने भी फेसबुक से दूरी बना ली है और #deleteFacebook सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहा है।

SI News Today

Leave a Reply