Friday, October 4, 2024
featuredदुनिया

एक इंटरव्यू में पोर्न स्टार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर एक चौंका दने वाला खुलासा किया

SI News Today

डॉनल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से पहले उनके साथ संबंध होने का दावा करने वाली पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डैनियल्स ने एक बार फिर अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक टीवी कार्यक्रम में स्टॉर्मी ने कहा है कि ट्रंप संग संबंधों पर मुंह बंद रखने के लिए उन्हें धमकी दी गई थी। स्टॉर्मी ने बताया कि एक शख्स अचानक उनके सामने आया और कहा कि ट्रंप को अकेला छोड़ दो।

स्टॉर्मी ने बताया, ‘यह 2011 की बात है, जब लॉस वेगस की एक कार पार्किंग में एक शख्स मेरे पास पहुंचा और कहने लगा ‘ट्रंप को अकेला छोड़ दो’. इसके बाद उसने मेरी बेटी को देखते हुए कहा कि कितना बुरा होगा अगर उसकी मां को कुछ हो जाए. स्टॉर्मी कहती हैं, ‘मैं अपनी बच्ची के साथ फिटनेस क्लास जा रही थी. जब मैं पार्किंग लॉट पहुंची, तो एक शख्स मेरे पास आया और मुझसे कहा ‘ट्रंप को छोड़ दो. अपनी कहानी भूल जाओ. और फिर वह मेरी बेटी की तरफ झुका और उसे देखते हुए कहा, ‘बहुत प्यारी बच्ची है. अगर इसकी मां के साथ कुछ हो जाए तो कितना बुरा होगा.’ और फिर वह वहां से चला गया.

स्टॉर्मी ने बताया कि उन्होंने एक मैगजीन को अपनी कहानी बताने लिए हामी भरी थी. इसके लिए उन्हें 15000 हजार डॉलर मिलने वाले थे. हालांकि उस शख्स की धमकी के बाद वह ये इंटरव्यू नहीं हो पाया. स्टॉर्मी से जब पूछा गया कि क्या वह इससे डर गई थीं, तो उन्होंने कहा- ‘बिल्कुल… मैं बेहद डर गई थी. मुझे याद है मैं वर्कआउट क्लास गई थी, लेकिन वहां डर से मेरे हाथ कांप रहे थे. मुझे फिक्र थी कि मैं उसे (अपनी बच्ची) अकेला ना छोड़ दूं.

वहीं उस मैगजीन के दो पूर्व कर्मचारियों ने सीबीएस को बताया कि ट्रंप के वकील माइकल कोहेन की तरफ कानूनी कार्रवाई की धमकी के बाद मैगजीन ने स्टॉर्मी के इंटरव्यू से हाथ खींच लिए थे. वहीं स्टॉर्मी का कहना है कि उन्हें मैगजीन की तरफ से कोई पैसा भी नहीं मिल पाया.

स्टॉर्मी सीबीएस के साथ बातचीत में धमकाने वाली उस कथित घटना का कोई सुबूत तो नहीं दे पाई, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि वह उस शख्स को तुरंत पहचान जाएंगी. उन्होंने कहा, ‘सौ फीसदी, इतने सालों बाद भी मैं उसे दरवाजे पर ही पहचान लूंगी

स्टॉर्मी ने ट्रंप के साथ सेक्स संबंधों को लेकर भी विस्तार से बातचीत की और बताया कि ट्रंप के साथ वह बस एक बार हमबिस्तर हुईं. स्टॉर्मी का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप ने जुलाई 2006 में कैलिफोर्निया स्थित लेक तहोई के एक सेलेब्रिटी गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान होटल के एक कमरे में उसके साथ सेक्स किया था. यहां गौर करने वाली बात यह है कि ट्रंप ने 2005 में मलेनिया ट्रंप से शादी की थी.

स्टॉर्मी ने बताया कि 2006 की गर्मियों में एक होटल सुइट में ट्रंप से उनकी मुलाकात हुई थी. इस दौरान ट्रंप बस अपने बारे में पूछते और बताते रहे. स्टॉर्मी के मुताबिक, ‘ट्रंप ने पूछा कि क्या मैंने मैगजीन के कवरपेज पर उनकी तस्वीर देखी है.’ स्टॉर्मी ने बताया, ‘मैंने उनसे फिर पूछा कि क्या ऐसी बातों से ही तुम ‘उत्तेजित’ होते हो. इस पर वह थोड़े झेंप गए, लेकिन फिर मुझसे कहा कि इसी मैगजीन से तुम्हें मारना (स्पैंक करना) चाहिए.

वह बताती हैं, ‘इसके बाद ट्रंप ने फिर अपनी बातें करनी बंद कर दी और मेरी तारीफ करने लगे. उन्होंने मुझसे कहा, तुम बहुत शानदार हो. तुम मुझे मेरी बेटी की याद दिलाती हो. वह बहुत स्मार्ट है, खूबसूरत है. वह मिसाल देने लायक महिला है स्टॉर्मी ने कहा कि वह उस शख्स को बिल्कुल पसंद नहीं करती, जो उनसे 30 साल बड़ा हो, हालांकि फिर भी उन्होंने और ट्रंप ने असुरक्षित यौन संबंध बनाए. वह कहती हैं, ‘लेकिन मैंने इनकार नहीं किया था, मैं कोई पीड़ित नहीं.’ हालांकि डोनाल्ड ट्रंप ने इस पॉर्न स्टार से किसी तरह के संबंधों से इनकार किया है. वहीं उनके वकील ने स्टॉर्मी पर गोपनीयता संबंधी डील को तोड़ने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ दो करोड़ डॉलर के हर्जाने के लिए केस किया है.

SI News Today

Leave a Reply