Thursday, March 28, 2024
featuredदुनियादेश

जाने किन देशो ने किये भारतियों के लिए वीजा नियम आसान

SI News Today

Know which countries have made visa rules easier for Indians.

           

भारतीय पासपोर्ट धारकों को पहले कई देशों में वीजा को लेकर कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब कई देशों ने वीजा के नियमों में बदलाव किए हैं, वहीँ 59 देश भारतीय पासपोर्ट धारकों को वीजा ऑन अराइवल या बिना वीजा के यात्रा करने की सहूलियत दे रहे हैं. जिसकी वजह से भारतीय पासपोर्ट धारकों को आराम मिला है. आईये जाने क्या हुआ है बदलाव –

  • भारतीय पासपोर्ट धारक अब जिम्बाबवे में भी वीजा ऑन अराइवल हासिल कर सकते हैं. भारत उन 28 देशों में शामिल है, जिनके लिए जिम्बाबवे ने वीजा नियमों को लचीला बनाया है.
  • सऊदी अरब अपने देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए  25 साल या उससे ऊपर की महिलाओं को टूरिस्ट वीजा जारी कर रहा है, भले ही वे बिना किसी पुरुष साथी के जा रही हों.
  • अगर कोई भारतीय जापान में शॉर्ट टर्म के लिए रहने या मल्ट‍िपल एंट्री वीजा के लिए आवेदन कर रहा हो, तो उसे बस एक एम्प्लॉयमेंट सर्टिफिकेट या यात्रा की वजह बताने वाला एक लेटर देना होगा.
  • भारत से उजबेकिस्तान जाना भी काफी आसान हो गया है. ट्रिप से पहले आपको ई-वीजा के लिए आवेदन करना होगा. आपको 30 दिन के पीरियड के लिए सिंगल एंट्री ई-वीजा मिल सकता है.
  • जो लोग अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, यूके, जापान और शेंनगेन देशों में रह रहे हैं या वहां का एंट्री वीजा उनके पास है. उन्हें ओमान का टूरिस्ट वीजा ऑन अराइवल 3,700 रुपये की फीस पर एक महीने का मिल जाएगा.
  • अगर आप म्यांमार वजाना सड़क मार्ग से जाएं तो इसकेलिए आपको बस चेकपोस्ट पर ई-वीजा दिखाना होगा. ई-वीजा दो दिन के भीतर मिल जाता है.
  • UAE हर साल 15 जुलाई से 17 सितंबर तक 18 साल से कम उम्र के किसी के साथ जाने वाले व्यक्ति को बिना वीजा के यात्रा करने की सुविधा देता है. यानी छुट्टियां बिताने के लिए आप अपने बच्चों को बिना वीजा के साथ ले जा सकते हैं.
  • इजरायल ने भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा फीस 1,700 रुपये से घटाकर 1,100 रुपये कर दिया है. इसके लिए बी2 वीजा कैटेगरी में आवेदन करना होगा.
  • भारत से उजबेकिस्तान जाने के लिए आपको ई-वीजा के लिए आवेदन करना होगा. जिसके बाद आपको 30 दिन के पीरियड के लिए सिंगल एंट्री ई-वीजा मिल सकता है.
SI News Today

Leave a Reply