जादूगर Marc Spelmann ने २३ दिसंबर २०१५ को एक ऐसी घटना हुयी जो इन जजों के साथ आज अनजाने में कर दिया।
हुआ यूँ कि मार्क कि पत्नी को कैंसर का पता चला और वो उस वक़्त IVF से प्रेगनेंट थीं और कीमोथेरेपी के इलाज़ होते हुए उनकी पुत्री Isabella का जन्म हुआ।
पहला शॉट २ महीने पहले लिया गया था, जिसमे उनकी बच्ची ने एक रेड क्रेयॉन कलर लिया हुआ था जो अब डेविड ने अनजाने में अपनी इक्षा से जब २६ में से एक कलर चुनने के लिए कहा तो रेड crayon ही चुना था।
इसी तरह अन्य लोग अनजाने में वही किये जो मार्क कि बेटी इसाबेला ने किया था।