पाकिस्तानी सेना दावा कर रही है कि उन्होंने इंडियन आर्मी का एक ‘जासूसी ड्रोन’ नियंत्रण रेखा के नजदीक मार गिराया है। घटना एलओसी के नजदीक चिरिकोट सेक्टर की बताई जा रही है, जहां मंगलवार को पाक सेना ने मानवरहित भारतीय विमान को निशाना बनाया।
पाक सेना के मीडिया विभाग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस(आइएसपीआर) ने दावा किया की जिस ड्रोन को निशाना बनाया गया वो पाकिस्तान की सीमा में दाखिल कर गया था। उन्होंने बताया, पाकिस्तान की क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करने वाले ‘जासूसी ड्रोन’ को कथित रूप से पाकिस्तानी सेना ने मार गिराया है।
डॉन की खबर के मुताबिक, आइएसपीआर ने आगे कहा कि पिछले एक साल में यह चौथे ड्रोन है, पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर मार गिराया है। सेना ने बताया कि ‘जासूसी ड्रोन’ हवाई फोटोग्राफी के लिए उपयोग किया जाता है। पाक सेना का दावा है कि साल 2015 में एलओसी पर जो भारतीय ड्रोन उन्होंने मार गिराया था, उसमें मिले डाटा से ये साफ जाहिर हुआ इसे एलओसी के पार से भेजा गया।
बता दें कि भारतीय सेना की ओर से इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इधर पाकिस्तानी सेना ने भी सिर्फ दावा किया है। ऐसे कोई सबूत सामने नहीं रखे हैं, जिससे यह पता चले की वाकई ड्रोन भारतीय सेना का था और इसे जासूसी के लिए इस्तेमाल किया गया।
भारत के रुस्तम 2 से डरा पाकिस्तान
भारत की अत्याधुनिक ड्रोन तकनीक से पाकिस्तान घबरा गया है। उसने इसे लेकर गहरी चिंता जताई है। बीते गुरुवार को साप्ताहिक ब्रीफिंग के दौरान पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मुहम्मद फैसल ने कहा, ‘अगर परंपरागत और गैर परंपरागत क्षेत्रों में निर्माण व सैन्य क्षमताओं के विस्तार के संदर्भ में देखा जाए तो भारत द्वारा ड्रोन तकनीक का विकास करना चिंताजनक है।’ उन्होंने कहा कि ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों, अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानूनों व जिम्मेदार देश के व्यवहार के अन्य स्थापित नियमों के अनुरूप होना चाहिए। मालूम हो, रुस्तम 2 को अमेरिकी प्रिडेटर ड्रोन की तर्ज पर निगरानी के उद्देश्य से विकसित किया गया है। खास यह है कि लड़ाई के दौरान भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।