Wednesday, October 2, 2024
featuredदुनिया

मॉडल और फोटोग्राफर पर गिरी गाज, न्यूड फोटोशूट करवाते पकड़े गए

SI News Today

अमेरिका में शॉपिंग मॉल के बाहर न्यूड फोटोशूट करने पर मॉडल और फोटोग्राफर पर गाज गिरी है। दोनों को इस आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मॉडल पर इसी संबंध में 300 डॉलर्स (तकरीबन साढ़े 19 हजार रुपए) प्रति न्यूड फोटो के हिसाब से जुर्माना लगाया गया है। पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची थी, तब मॉडल ने कुछ भी नहीं पहना हुआ था। वह पार्किंग में काले रंग के लंबे स्टॉकिंग्स में घूम रही थी, जबकि पास में डिजिटल कैमरा थामे फोटोग्राफर उसकी तस्वीरें निकाल रह था। पुलिस ने जब मॉडल से इस बारे में पूछताछ की तो जवाब मिला कि वह लोग फोटोज खींच रहे थे, जो कि आर्ट प्रोजेक्ट का हिस्सा थे। ऐसा सिर्फ फोटो में कलात्मकता लाने के लिए किया जा रहा था।

21 वर्षीय चेल्सी गुएरा पेंसिलवेनिया की रहने वाली हैं। आठ अप्रैल (शनिवार) को वह सुबह 11 बजे के आसपास मोनरोविले शहर के मिरेकल माइल शॉपिंग सेंटर में थीं। मॉडल ने इस दौरान सिर्फ हाई हील्स और काले रंग की स्टॉकिंग्स पहन रखी थीं। मॉडल संग तब पिट्सबर्ग निवासी फोटोग्राफर माइकल वॉर्नोक (63) भी मौजूद थे। वे दोनों ही न्यूड फोटोशूट को अंजाम दे रहे थे, तभी किसी ने पुलिस को इस बारे में शिकायत दे दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने दोनों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। मॉडल के अनुसार, “मेरी न्यूड मॉडलिंग मेरा सच्चा काम है। मैं इसी के जरिए अपने कॉलेज की पढ़ाई का खर्च निकालती हूं।”

पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों ने मॉडल और फोटोग्राफ के खिलाफ शिकायत दी थी। मॉडल और फोटोग्राफर के खिलाफ अश्लील प्रदर्शन करने, अशिष्टता दिखाने और षडयंत्र रचने जैसे मुकदमे दर्ज किए गए हैं। गुएरा और वॉर्नोक को 19 जून को जिला अदालत में सुनवाई के हाजिर होना पड़ेगा। वॉर्नोक ने इस बारे में कहा, “वे लोग सिर्फ ऑर्ट प्रोजेक्ट शूट कर रहे थे।

SI News Today

Leave a Reply