ब्रिटेन में दाऊद की अरबों रुपये की संपत्ति है. आजतक के पास उसकी यूके की 15 प्रॉपर्टी की पूरी जानकारी है. इनमें होटल से लेकर दुकानें तक शामिल हैं. आज गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा है कि एजेंसिया इस पर पहले से ही काम कर रही हैं. जांच एजेंसियों के पास यूके में दाऊद की संपत्तियों की लिस्ट है, जिस पर समय-समय पर कार्रवाई के लिए सरकार ब्रिटेन की ख़ुफ़िया एजेंसी से जानकारी शेयर करती रही है.
UK और भारत के गृह सचिव स्तर की वार्ता के बाद गृह मन्त्रालय में, सलाहकार अशोक प्रसाद ने कहा कि ब्रिटेन के दाऊद की प्रॉपर्टी से जुड़ा मुद्द पहले ही UK की सरकार के साथ उठाया गया है. हमारी जांच एजेंसियों ने ये मुद्दा उठा चुकी हैं. दूसरे लेवल की बातचीत में दाऊद की प्रॉपर्टी से जुड़ा मुद्दा उठाया गया है CBI और दूसरी एजेंसिया समय समय पर प्रॉपर्टी का मुद्दा उठाती रही हैं.
दाऊद भले ही पाकिस्तान में रहते हुए अपने आप को महफूज मान रहा हो, पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियां दाऊद को बख्शने वाली नही हैं. खुफिया एजेंसियों ने दाऊद के भारत और दूसरे देशों के वित्तीय लेन-देन के आधार पर यूके में स्थित दाऊद की संपत्तियों का पता लगाया है और इन सभी सबूतों के साथ ब्रिटिश सरकार से गुजारिश की है कि वह दाऊद की संपत्तियों को सीज़ करे.
दाऊद इब्राहिम का विदेशों में फैला करोड़ों का कारोबार है और इस कारोबार के जरिए वह काले कारनामों को अंजाम देता है. भारत में कई वर्षों से दाऊद नकली नोटों, हवाला और कंस्ट्रक्शन कंपनियों में पैसा लगाकर अपनी कमाई दिन-रात बढ़ा रहा है. आज तक के पास मौजूद खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक यूके के Dartford kent,Essex और Warwickshire में स्थित दाऊद के होटल और बाकी दूसरे संपत्तियों की लिस्ट ब्रिटिश सरकार को मुहैया कराएगी.
डॉन दाऊद इब्राहिम ने काले कारोबार के जरिए लंदन में ही प्रॉपर्टी नहीं बनाई है, बल्कि दूसरे चार महाद्वीपों के अलग-अलग देशों में उसकी प्रॉपर्टी है. सूत्रों के मुताबिक दुबई में दाऊद का फाइव स्टार होटल है, तो ब्रिटेन के पॉश इलाके में शानदार बंगला भी है. इन संपत्तियों पर शिकंजा कसने के बाद भारत ने दाऊद और उसके राजदार को बड़े स्तर पर घेरने की तैयारी कर दी है.
लंदन में दाऊद और उसके राजदारों से जुड़ी हुई संपत्ति की लिस्ट के बार में जो आजतक के पास जो दस्तावेज मौजूद हैं, उसके मुताबिक दाउद इब्राहिम ने अपनी संपत्ति लंदन में अपने कुनबे के जरिए करीब 15 जगहों पर ठिकाने लगाया है. इन जगहों की जानकारी खुफिया एजेंसी के पास आ चुकी है. आपको हम उन सभी संपतियों की लिस्ट दे रहे हैं जिसको कि हमारी खुफिया एजेंसी ब्रिटेन की जांच एजेंसियों को साथ शेयर कर चुकी है.
यह है यूके में दाऊद की प्रॉपर्टी की पूरी लिस्ट…
1 st. john wood road london.
2–herbert road..hornchurch,Essex RM113LA
3-Richmond Road ILford
4-Dartford hotel spital street,Dartford
5-Tomswood road chigwell
6-shops appartment at Roehampton high street,london
7-shops and appartment ,at..Lancelot road
8-propery in Tharton road
9-street at Romford essex
10-shehperrds bush garden london
11-great central avenue ,south Ruislif
12-st.swithins lane London
13-a flat in Roehampton high street london
14-property in Woodhouse Road new North Road Hainault
15-Development properties in Richmond Road