featuredटॉप स्टोरी

सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट

स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के बीच विदेशों में कमजोरी के रुख को देखते हुए दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार (2 जून) को सोने की कीमत 100 रुपये की गिरावट के साथ 29,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान के कारण चांदी की कीमत भी 850 रुपये की गिरावट के साथ 39,300 रुपये प्रति किग्रा रह गई। बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिका के निजी क्षेत्र के बेहतर रोजगार आंकड़ों के आने के बाद डॉलर मजबूत होने से विदेशों में कमजोरी के रुख और घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण की मांग में आई गिरावट के कारण मुख्यत: सोने की कीमतों में गिरावट आई।

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,261.70 डॉलर प्रति औंस रह गया। जबकि चांदी 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17.21 डॉलर प्रति औंस रह गया। दिल्ली में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता के भाव 100-100 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 29,250 रुपये और 29,100 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुए। कल के कारोबार में सोने में 250 रुपये की तेजी आई थी। हालांकि, गिन्नी की कीमत 24,400 रुपये प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित रही।

सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत 850 रुपये की गिरावट के साथ 39,300 रुपये प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 735 रुपये की गिरावट के साथ 39,200 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। हालांकि चांदी सिक्कों के भाव (लिवाल) 72,000 रुपये और (बिकवाल) 73,000 रुपये प्रति सैंकड़ा पर अपरिवर्तित रुख लिए बंद हुए।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोने के अगस्त डिलीवरी वायदा सौदों में भाव 103 रुपये यानी 0.36 प्रतिशत घटकर 28,840 रुपये प्रति दस ग्राम रह गये। इसमें 263 लॉट के लिये कारोबार किया गया। इसी प्रकार सोने के जून माह में डिलीवरी के भाव 17 रुपये यानी 0.06 प्रतिशत घटकर 28,635 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इसमें 14 लॉट के लिये कारोबार किया गया।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर वैश्विक रुख के अलावा मौजूदा स्तर पर सटोरियों की मुनाफावसूली से यहां सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। इस बीच सिंगापुर में शुक्रवार को सोने का भाव 0.35 प्रतिशत घटकर 1,261 डालर प्रति औंस रह गया।

Leave a Reply

Exit mobile version