featuredरोजगार

2196 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू: रेलवे

Railway Recruitment Cell 2017: रेलवे में 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए दो हजार से ज्यादा पदों के लिए भर्तियां निकली हैं। कुल 2196 अपरेंटस पदों के लिए रेलवे भर्ती करने जा रहा है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर, 2017 है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। अपरेंटस 2196 पदों पर भर्ती होनी हैं। भर्तियां अलग-अलग लोकेशन्स के लिए होंगी। इनमें मुंबाई क्लस्टर, भुसवाल क्लस्टर, पुणे क्लस्टर, नागपुर और सोलापुर के लिए होनी है। चलिए अब जानते हैं कौन इन पदों के लिए आवेदन कर सकता है। उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार का नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट धारक होना भी जरूरी है। साथ ही आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। आवेदक की अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। वहीं एससी/एसटी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा नियम से 5 साल और ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की छूट मिलेगी।

उम्मीदवारों का चयन उनके 10वीं और आईटीआई के मार्क्स के आधार पर होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। आवेदन शुल्क उम्मीदवार डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, एसबीआई चालान के जरिए भर सकते हैं। वहीं एससी/एसटी/पीडब्लूडी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी जाएगी। नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार www.rrccr.com पर आवेदन कर सकते हैं। ये भर्तियां रेलवे सिक्रूटमेंट सेल सेंट्रल रेलवे करने जा रहा है। आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर से ही शुरू हो गई है और ये 30 नवंबर तक जारी रहेगी। नौकरी से संबंधित अधिक जानकारी आप रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की वेबसाइट से भी हासिल कर सकते हैं। या फिर नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- http://www.rrccr.com/Upload/Act_App_Notification.pdf

Leave a Reply

Exit mobile version