featured

आलोचना के बाद संसद पहुंचे सचिन का उड़ा मजाक

राज्यसभा से गैरहाजिर रहने पर आलोचनाएं होने के बाद क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर गुरुवार को राज्यसभा में उपस्थित रहे। सचिन की उपस्थिति पर सोशल मीडिया पर उनका मजाक बनाया जा रहा है। आपको बता दें कि बीते मंगलवार को राज्यसभा से गैरहाजिर रहने वाले सांसदों पर बहस हुई था। इस दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल ने सचिन तेंदुलकर और अभिनेत्री रेखा पर सवाल उठाते हुए कहा था कि क्यों ना इन लोगों की सदस्यता भी विजय माल्या की तरह खत्म कर दी जाए। दरअसल क्रिकेटर सचिन और रेखा दोनों को ही 2012 में राज्यसभा का सदस्य मनोनीत किया गया था। सासंद बनने के बाद करीब 348 दिनों में सचिन सिर्फ 23 दिन और रेखा मात्र 18 दिन ही सदन में मौजूद रहीं। मौजूदा मानसून सत्र में आज सचिन तेंदुलकर पहली बार नजर आए। सचिन की मौजूदगी का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ रहा है। कुछ यूजर्स लिख रहे हैं कि लगता है किसी नए ऐड के सिलसिले में दिल्ली आना हुआ है सचिन का। वहीं कुछ यूजर्स लिख रहे हैं कि अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए सचिन ने राज्यसभा को चुना है।

आपको बता दें कि इस समय राज्यसभा में 12 मनोनीत सदस्य हैं जिनमें सचिन तेंदुलकर, रेखा, अनु आगा, संभाजी छत्रपति, स्वप्न दासगुप्ता, रूपा गांगुली, नरेंद्र जाधव, एमसी मैरीकॉम, के पारासरन, गोपी सुरेश, सुब्रमण्यन स्वामी और केटीएस तुलसी शामिल हैं।

Leave a Reply

Exit mobile version