featured

एमा वॉटसन ने दी भारत को होली की बधाई

अपनी फिल्मों को भारत में प्रमोट करने के लिए अब विदेशी सितारे भी कई तरह की कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ की अदाकारा एमा वॉटसन ने भारत के नाम एक खास होली संदेश भेजा है

हैरी पॉर्टर’ एक्ट्रेस एमा वॉटसन ने वीडियो में भारतीयों को होली की शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही उनकी अगली फिल्म ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ को देखने की गुजारिश भी की है. वीडियो में एमा कह रही हैं, ‘नमस्ते भारत, आप को होली की बधाई और ब्यूटी एंड द बीस्ट को देखना मत भूलिएगा

बता दें कि हॉलीवुड फिल्म ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ 17 मार्च 2017 को रिलीज होगी. यह 3D फिल्म म्यूजिकल रोमांटिक-डार्क फैन्टसी है. इसमें एमा के साथ डैन स्टीवन्स और ल्यूक इवांस भी नजर आएंगे.

Leave a Reply

Exit mobile version