featured

क्या आप पाजेब पहनने के ये फायदे जानते हैं?आइये जानें

एंकलेट्स जिसे पायल या पाजेब के नाम से भी जाता जाता है. ये भारतीय महिलाओं के लिए एक खूबसूरत ज्‍वैलरी है. महिलाएं इसे सोलह श्रृंगार के तौर पर पहनती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इसको पहनने के अपने ही कई फायदे है. ये सिर्फ फैशन स्टेटमेंट ही नहीं है बल्कि इसको पहनने के कई साइंटिफिक बेनिफिट्स भी हैं जो कि बॉडी को हेल्दी रखते हैं.

  • साउंड बेनिफिट्स- पायल की आवाज आपके घर के एन्वायरमेंट पॉजिटिव और प्‍यूरिटी भरती है. इसकी आवाज से पॉजिटिव वाइब्स आती हैं.
  • आयुर्वेद में पाजेब- आयुर्वेद में कुछ मेडिसिन मेटल की राख से बनती हैं. ऐसे में पाजेब बनने से आपको कई फायदे होते हैं.
  • सिल्वर पायल पहनने से पैरों का दर्द कम होता है और वीकनेस कम होती है.
  • सिल्वर पायल पैरों की सूजन कम करती है और ब्लड सर्कुलेशन को रेगुलेट करती है.
  • सिल्‍वर पायल इम्यू्निटी भी बूस्ट करती है. ऐसा माना जाता है कि जो महिलाएं पैरों में सिल्वर पायल पहनती हैं उन्हें गाइनोलॉजिकल डिस्ऑर्डर जैसे मेंस्ट्रुअल प्रॉब्लम्स, इंफर्टिलिटी और हार्मोंस इंबैलेंस कम होता है.
  • पॉजिटिव वाइब्रेशंस- ऐसा माना जाता है कि जिस घर में महिलाएं पायल पहनती हैं वे गॉड को अट्रैक्ट करती है. ऐसे में घर में भगवान का वास होता है.

Leave a Reply

Exit mobile version