featured

बचपन में लोगों को यह बात बताने से कतराते थे रितेश देशमुख

बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार हैं जिनके माता-पिता पहले से ही जानी मानी शख्सियत रह चुके हैं। इनमें अमिताभ बच्चन, करिश्मा कपूर-करीना कपूर, रणबीर कपूर, सैफ अली खान जैसे कई स्टार्स के नाम शामिल हैं। इसके अलाव इंडस्ट्री में ऐसे भी कलाकार हैं जो अपने बचपन में इस बात को छिपाते फिरते थे कि वह एक फेमस पर्सनालिटी के बच्चे हैं। जी हां, ऐसा ही एक वाकिया अपने बारे में बॉलीवुड स्टार रितेश देशमुख बताते हैं। जी टीवी के टॉक शो ‘यादों की बारात’ में रितेश बताते हैं कि जब वह स्कूल में थे, तो लोग उनसे अक्सर एक बात यह पूछते थे कि तुम्हारी पिता क्या करते हैं। रितेश कहते हैं’ भले ही मेरे पिता मिनिस्टर थे, लेकिन मैं कहता था कि वह फार्मर हैं। मुझे अजीब लगता था यह कहने में कि मेरे पिता एक मिनिस्टर हैं। तो मैं जवाब में यही कहता था कि वह एक फार्मर हैं और हम एग्रीकल्चर वाले हैं।’

वहीं करण जौहर भी बताते हैं कि जहां वह रहते थे उधर बहुत अमीर लोग हुआ करते थे। वहां हिंदी फिल्में कोई नहीं देखता था। वहीं के लोग कुछ ही एक्टर्स के बारे में जानते थे इसके अलावा वह हिंदी सिनेमा के बारे में कुछ नहीं जानते थे।

इतने में साजिद खान उन से पूछते हैं कि यह कौन सा देश था, तो करण बताते हैं कि यह यही देश था। करण की टांग खींचते हुए कोरियोग्राफर फरहा खान भी कहती हैं कि हां यह ‘यह वही देश था जहां वह स्ट्रगल कर रहे थे, मालाबारहिल के दस्वे फ्लोर पर रहते हुए, यह बेचारे इतने गरीब थे कि स्कूल में सिर्फ कुकीज और कपकेक ही लेकर जाया करते थे।’तभी करण अपनी बात को पूरा करते हुए कहते हैं कि ‘पापा की एक फिल्म रिलीज हुई थी, ‘मुकद्दर का फैसला’ वरली में इस फिल्म का बहुत बड़ा बैन र लगा हुआ था-यश जौहर का। इस दौरान सब मुझसे पूछते थे कि यश जौहर तुम्हारे पिता जी हैं। मैं कहता था नहीं, नहीं , नहीं वह तो बिजनेसमैन हैं। मैं हमेशा मुकर जाता था।’

Leave a Reply

Exit mobile version