featuredउत्तर प्रदेशकुशीनगरक्राइम न्यूज़लखनऊ

तमकुहीराज तहसील में भू-माफियाओं के विरुद्ध चलेगा प्रशासन का डंडा- कुशीनगर

Administering the administration of Kaushinagar against the land mafia in Tamkihiraj Tehsil.

 

उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में एक पत्रकार के विरुद्ध पुलिस की बर्बरता के विरुद्ध पूरे प्रदेश में पत्रकारों ने विरोध जताते हुए महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को ज्ञापन सौंपकर उन्हें त्वरित न्याय उपलब्ध कराने की मांग की है !इसी कड़ी में आज तमकुहीराज तहसील के पत्रकारों ने पत्रकार महासंघ के बैनर तले एकजुटता दिखाते हुए तमकुहीराज के एसडीएम अरविंद कुमार को ज्ञापन सौंपा !इसके बाद पत्रकारों से मुखातिब उपजिलाधिकारी ने अपनी प्राथमिकताओं को गिनाते हुए बताया कि इस तहसील के भू माफियाओं को चिन्हित कर 1 सप्ताह के बाद उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी इस कार्यवाही में तहसील कर्मियों के साथ ही साथ आवश्यक पुलिस बल भी शामिल होगा !सरकारी जमीनों पर ,गांव सभा की जमीनों पर और सार्वजनिक भूमि पर अवैध रूप से काबिज भू माफियाओं को इसकी सूचना उपजिलाधिकारी कार्यालय से दी गई है! और यह हिदायत दी गई है कि 1 सप्ताह के अंदर वे अवैध अतिक्रमण स्वत: हटा लें वरना प्रशासन उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करेगा! उपजिलाधिकारी अरविंद कुमार ने गत दिनों हुए लोकसभा चुनाव में जो परिश्रम कर चुनाव को सकुशल संपन्न करवाने का काम किया इसके बाद काम की प्राथमिकता शासन की प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने की मंशा पुरजोर ढंग से जाहिर की है !श्री कुमार ने आगे बताया कि पत्रकारों की आवाज कहीं भी दबने नहीं दी जाएगी और उनके द्वारा रचनात्मक लेखन का सम्मान किया जाएगा! यदि उनके इस कार्य में कोई अधिकारी या कर्मचारी बिना वजह हस्तक्षेप करता या उनके विरुद्ध कोई अन्याय पूर्ण व्यवहार करता है तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी! उक्त अवसर पर भारतीय पत्रकार महासंघ के तमाम पत्रकारो में वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश सिंह ,ओम प्रकाश गुप्त, संरक्षक हरेंद्र कुमार द्विवेदी, कृपा शंकर यादव, तहसील अध्यक्ष दीपक पांडे समेत दर्जनों पत्रकार शामिल रह रहे!

reported by- हरेंद्र कुमार द्विवेदी

Leave a Reply

Exit mobile version