featured

CWG 2018 : 50 मीटर एयर राइफल में नारंग और चैन सिंह ने किया निराश

#BreakingNews

अनुभवी निशानेबाज गगन नारंग और चैन सिंह से भारत को कॉमनवेल्थ में काफी उम्मीदे थी, लेकिन मंगलवार को लंदन ओलिपिंक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट नारंग और इंचियोन एशियाड के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट चैन सिंह ने निराश करते हुए सभी उम्मीदों को तोड़ दिया. 50 मीटर एयर राइफल प्रोन के फाइनल में दोनों ही अनुभवी खिलाड़ी बिल्कुल विपरीत दिखे. क्वालिफिकेशन राउंड्स में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद नारंग फाइनल के शुरुआती राउंड्स में ही एलिमिनेट हो गए तो वहीं चैन सिंह चौथे स्थान पर रहे.

फाइनल्स के शुरुआती पांच राउंड खत्म होने के बाद नारंग सातवें स्थान पर खिसक गए और चैन सिंह चौथे पर आ गए. इसी राउंड के साथ भारत के चहेेते शूटर्स में से एक नारंग इस स्पर्धा से एलिमिनेट हो गए. इसी राउंड में चैन सिंह दूसरे स्थान पर आ गए थे. नारंग से शुरुआत में ही आस टूटने के बाद चैन सिंह से मेडल की उम्मीदें बनी थी लेकिन वह भी अपने प्रदर्शन को बरकरार न रख सके और आखरी राउंड्स में 204.8 अंकों के से साथ चौथे स्थान पर खिसक गए. इसी के साथ 50 मीटर एयर रायफल प्रोन में भारत के मेडल की उम्मीदें भी खत्म हो गईं.

Leave a Reply

Exit mobile version