featuredमहाराष्ट्र

जाति संघर्ष के चलते अराजकता की तरफ बढ़ रहा महाराष्‍ट्र: शिवसेना

महाराष्ट्र में भाजपा की अगुवाई वाली सरकार की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने भीमा कोरेगांव में हिंसा के लिए देवेन्द्र फड़णवीस सरकार पर हमले जारी रखते हुए आज (6 जनवरी) कहा कि जाति संघर्ष के कारण महाराष्ट्र ‘अराजकता और विध्वंस ’ की ओर बढ़ रहा है। शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में कहा गया, ‘‘दलित बंद आयोजित कर रहे हैं और हिंदुत्ववादी संगठन मोर्चा निकाल रहे हैं।

ऐसा प्रतीत होता है कि महाराष्ट्र समृद्धि की ओर बढ़ने की बजाए जाति संघर्ष के कारण ‘अराजकता और विध्वंस ’ की ओर बढ़ रहा है।’’ संपादकीय में कहा गया कि अगर प्रकाश अंबेडकर की अगुवाई वाले भारिपा बहुजन महासंघ (बीबीएम) की ओर से बुलाया गया बंद शांतिपूर्ण था तो नेता के तौर पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।’’ उसमें कहा गया, ‘‘उनके सहयोगी दिशाहीन हो चुके हैं। कोल्हापुर में छत्रपति शिवाजी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।’’ इसमें कहा गया है कि शिव सेना जाति संघर्ष के वक्त मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के साथ एकजुटता दिखा रही थी क्योंकि वह महाराष्ट्र की अस्मिता की रक्षा करना चाहती थी और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करना चाहती थी।

मुखपत्र के अनुसार एक जनवरी को भीमा कोरेगांव में हुई झड़प का इस्तेमाल जाति हिंसा भड़काने में इस्तेमाल करने की कोशिशें हो रही हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी दलित नेता ने समुदाय के सदस्यों के तेवरों को शांत करने की कोशिश नहीं की जो कि किसी भी तरीके से उनकी बात सुनने के लिए तैयार नहीं थे। संपादकीय में कहा गया, ‘‘यह वक्त इस बात की समीक्षा करने का नहीं है कि क्या जाति हिंसा भाजपा को या किसी अन्य पार्टी को लाभ पहुंचाएगी।’’

इधर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बंबई उच्च न्यायालय की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विजया ताहिलरमानी से मुलाकात कर न्यायालय के एक सेवारत न्यायाधीश को पुणे में हुई जातिगत हिंसा के मामले की जांच की अगुवाई के लिए नामित करने का औपचारिक अनुरोध किया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि फडणवीस ने न्यायमूर्ति ताहिलरमानी से यहां मुलाकात की और राज्य सरकार की तरफ से उनसे अनुरोध किया कि वह उच्च न्यायालय के एक सेवारत न्यायाधीश की नियुक्ति करें जो एक जनवरी को पुणे जिले के भीमा-कोरेगांव में युद्ध स्मारक के पास हुई हिंसा की जांच की अगुवाई कर सकें। फडणवीस सरकार ने इस हिंसा की न्यायिक जांच कराने की घोषणा की थी । इस घटना में एक स्थानीय निवासी की मौत हो गई थी जबकि संपत्ति को भी काफी नुकसान पहुंचा था।

Leave a Reply

Exit mobile version