featured

ऋषि कपूर ने किया फारूक अब्दुल्ला का समर्थन,कहा ऐसा…

दिग्गज बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर फारूक अब्दुल्ला के उस बयान के समर्थन में आ गए हैं जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को पाकिस्तान का बताया था। शनिवार (11 अक्टूबर) को ट्विटर पर ऋषि कपूर ने लिखा, ‘फारूक अब्दुल्ला जी सलाम! आपसे पूरी तरह से सहमत हूं। जम्मू-कश्मीर हमारा है और पीओके उनका (पाकिस्तान का)। यहीं एक आखिरी रास्ता है जिससे इस समस्या को सुलझाया जा सकता है। स्वीकार कीजिए इसे।’ दरअसल कश्मीर मुद्दे को लेकर ऋषि कपूर की प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है जब नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने पीओके को पाकिस्तान का हिस्सा बताया था। उन्होंने कहा था, ‘पीओके पाकिस्तान का हिस्सा है। इसलिए भारतीय पक्ष को उनकी आजादी के बारे में बात करनी बंद करनी चाहिए।’

ट्वीट में ऋषि कपूर ने आगे कहा, ‘मैं 65 साल का हूं और मरने से पहले पाकिस्तान देखना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे अपनी जड़ों को देख सकें। बस करवा दीजिए। जय माता दी।’

गौरतलब है कि थोड़ी ही देर में कश्मीर मुद्दे पर ऋषि कपूर का ट्वीट वायरल हो गया। कई यूजर्स ने बॉलीवुड एक्ट्रेस पर तंज कसते हुए लिखा कि उन्होंने शराब के नशे में ये ट्वीट किया है। एक यूजर ने लिखा, ‘आपने ट्वीट शनिवार को किया है इसका मतलब है कि आप शराब के नशे में थे।’ एक यूजर लिखते हैं, ‘कम से कम पाकिस्तान को तो मानव अधिकारों की तो बात नहीं करनी चाहिए, जब वहां अल्पसंख्यकों के साथ मानव की तरह बर्ताव ही ना किया जा रहा हो।’ गब्बर लिखते हैं ऐसे लोगों की वजह से ही ट्विटर चल रहा है। रवींद्र लिखते हैं, ‘अरे सरजी 65 की उम्र में नीट नहीं मारते। सोडा खत्म हो गया तो पानी ही मिला लिया करो।’

Leave a Reply

Exit mobile version