featuredजम्मू कश्मीर

अलगाववादियों ने किया प्रदर्शन का आह्वान, घाटी के कई हिस्सों में लगा प्रतिबंध: श्रीनगर

अलगाववादियों द्वारा स्थानीय बंदियों को बाहर ले जाने, अज्ञात हमलावर द्वारा अलगाववादी कार्यकर्ता की हत्या और कश्मीर में बिगड़ी स्थिति पर आहूत विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए प्रशासन ने शनिवार को श्रीनगर के कई हिस्सों में प्रतिबंध लगाया है. सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारुख और मुहम्मद यासीन मलिक के नेतृत्व में संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व (जेआरएल) में होने वाले इस प्रदर्शन को ध्यान में रख कर यह निर्णय लिया गया है.

संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई गई
पुलिस के द्वारा जारी बयान के अनुसार सुरक्षा के मद्देनजर शहर और घाटी में दुकानें, अन्य प्रतिष्ठान और सार्वजनिक परिवहन के साधन बंद रहेंगे. जम्मू के बनिहाल और घाटी के बारामूला के बीच रेल सेवाएं दिनभर बाधित रहेंगी. प्रतिबंधित व संवेदनशील इलाकों में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बलों (सीआरपीएफ) को तैनात किया गया है. साथ ही वाहनों की सघन चेकिंग और आवागमन को रोकने के लिए कंटीली तारें लगाई गई हैं.

Leave a Reply

Exit mobile version