featuredदेश

मुस्लिमों ने हनुमान मंदिर को भेंट किया लाउडस्पीकर सेट..

यहां के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए हनुमान मंदिर को लाउडस्पीकर सेट भेंट किया है। दरअसल मंदिर के लाउडस्पीकर सेट और दान पेटी पर चार दिन पहले चोरों ने हाथ साफ कर दिया था, जिस वजह से मंदिर की आरती और अन्य प्रार्थना संदेश आसपास के रहवासी लोगों तक प्रसारित नहीं हो पा रहे थे। हरदा पुलिस थाने के जांच अधिकारी दीपक आठनेरे ने आज बताया कि इन्दौर मार्ग स्थित अभयदाता हनुमान मंदिर से लाउडस्पीकार और दान पेटी की चोरी के मामले में मंदिर समिति की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

मंदिर के पुजारी दीपक उपरीत ने बताया, ‘‘चार दिन पहले मंदिर का लाउडस्पीकर सेट चोरी हो गया था। इसकी हरदा थाने में शिकायत की गई थी। मंदिर समिति नया सेट खरीदने पर विचार कर रही थी कि इस बीच रविवार को हरदा के मुस्लिम भाइयों ने मंदिर को लाउडस्पीकर सेट भेंट कर हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की है। मैं मंदिर समिति की ओर से मुस्लिमों को धन्यवाद देता हूं।’’

Leave a Reply

Exit mobile version