featuredदेश

राम कपूर पर लाखों रुपये लेकर वापस न करने का आरोप…

सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ से पॉपुलेरिटी हासिल करने वाले टेलीविजन स्टार राम कपूर पर गंभीर आरोप लगे हैं। राम कपूर पर आरोप है कि उन्होंने कोलाबा में बेस्ड मावी बिजनस वेंचर्स एलएलपी नाम की कंपनी से 35 लाख रुपए लोन लिया। जिसे उन्होंने तय समय पर वापस नहीं किए। इसके चलते राम कपूर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई थी। राम के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई गई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक मावी एलएलपी ने कोलाबा पुलिस स्टेन में 21 जून को राम कपूर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। कंप्लेन में उन्होंने लिखवाया कि उन्होंने लोन अपने अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड ड्यू के लिए लिए थे। वहीं उन्होंने तय समय पर पैसे चुकाने थे, जो उन्होंने नहीं चुकाए। इसके बाद उन्होंने शिकायत में लिखवाया कि राम कपूर ने उनके साथ धोखा-धड़ी की है। वहां मामला जांचने के बाद कोलाबा पुलिस ने मावी एलएलपी को कोर्ट में जाने की सलाह दी।

वहीं राम के खिलाफ एक आपराधिक शिकायत सितंबर में दर्ज हुई। मावी बिजनस वेंचर्स का केस देख रहे वकील सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने बताया कि ‘मामले से जुड़ी आपराधिक शिकायत पिछले महीने कोर्ट में फाइल कर दी गई हैं।

Leave a Reply

Exit mobile version