featuredदेश

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से हो रहा शुरू, राजनाथ सिंह लखनऊ एनकाउंटर पर दे सकते है बयान

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ एनकाउंटर में मारे गए आतंकवादी सैफुल्ला और मध्य प्रदेश के शाजापुर में ट्रेन में विस्फोट की घटना पर बयान दे सकते हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि गृह मंत्री गौरतलब है कि मंगलवार देर रात लखनऊ के एक घर में छिपे आतंकवादी को करीब 11 घंटे चले अभियान के बाद मार गिराया गया।

पुलिस ने कहा कि मध्य प्रदेश में कल ट्रेन में विस्फोट की घटना के तार लखनऊ में मारे गये आतंकी संदिग्ध सैफुल्ला से जुड़े हो सकते हैं।

गौरतलब है कि शाजापुर में भोपाल—उज्जैन यात्री ट्रेन में आईईडी विस्फोट में दस लोग घायल हो गये थे, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है ।लखनऊ और शाजापुर की घटनाओं पर संसद में विस्तृत बयान दे सकते हैं।

Leave a Reply

Exit mobile version