featuredदेश

बीच सड़क प्रेग्नेंट महिला को नंगा कर पीटा, देखिये…

इंटरनेट पर एक बेहद परेसान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो चीन का बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो में कुछ महिलाएं मिलकर एक प्रेग्नेंट औरत को बेरहमी से पीट रही हैं। वीडियो में पर्पल कलर का ड्रेस पहनी हुई महिला अपने गर्भवती होने का हवाला देते हुए पीट रही औरतों से रहम की भीख मांग रही है। उसे गिड़गिड़ाता देख बी पीट रही महिलाओं पर कोई असर नहीं पड़ रहा है और वह उसे वहशियों की तरह मार रही हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है रि कुछ महिलाएं मिलकर एक युवती को पीट रही हैं।

फिर वो सारी औरतें मिलकर पहले उस युवती की पैंट उतारती हैं, फिर जबरन उसकी ब्रा-पैंटी सब निकाल देती हैं। उसे नंगा करने के बाद उसके कूल्हों पर बार-बार वार करती हैं। फिर एक औरत उसके पेट पर दोनों घुटने रखकर बैठ जाती है और घूंसे से उसके पेट पर लगातार कई मिनट तक वार करती रहती है। वीडियो में कुछ औरतें तो उस युवती के प्राइवेट पार्ट पर भी मार रही हैं। इस दौरान वो लड़की लगातार रो-चीख रही है। जोर-जोर से कह रही है कि मैं प्रेग्नेट हूं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीट रही औरतों में से किसी एक के पति के साथ पीड़ित युवति का अफेयर चल रहा था। इस अफेयर की खबर लगते ही महिला ने उसे सबक सिखाने की ठान ली और दूसरी महिलाओं के साथ टूट पड़ी। यूं तो ये घटना कुछ महीने पहले की है लेकिन इन दिनों इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

Exit mobile version