featuredदेश

‘फिगर बिगड़ने के डर से बच्चों को स्तनपान नहीं करातीं शहरी माताएं’: आनंदीबेन पटेल

‘Due to fear of deterioration, children do not breastfeed children’: Anandiben Patel

@anandibenpatel

मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि नये जमाने की शहरी माताएं अब भी इस भ्रांति से ग्रस्त हैं कि स्तनपान कराने से उनका फिगर बिगड़ जाएगा. उन्होंने जच्चा-बच्चा की अच्छी सेहत के लिए उचित आहार की जरूरत पर जोर देते हुए यह बात कही.

आनंदीबेन ने काशीपुरी स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि अब भी शहर की लड़कियों को ऐसा लगता है कि उनका फिगर बिगड़ जाएगा. इसलिए वो बच्चों को अपना दूध नहीं पिलातीं. वे बच्चों को बोतल से दूध पिलाने लगती हैं.

गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री ने स्तनपान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि अगर बच्चों को बोतल से दूध पिलाया जाएगा, तो जिस तरह बोतल फूट जाती है, वैसे ही उनका (बच्चों का) नसीब भी फूट जाएगा. राज्यपाल ने कहा कि गर्भवती महिलाओं और जच्चा-बच्चा की सेहत के लिए उचित और पौष्टिक आहार बेहद जरूरी है.

पटेल ने गर्भवती महिलाओं को सलाह दी कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों में अपना पंजीयन कराएं. उन्होंने महिलाओं को केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ उठाने के लिए भी प्रोत्साहित किया.

Leave a Reply

Exit mobile version