featuredदेशरोजगार

RRB Group C Exam 2018 के उम्मीदवार जाने अपनी परीक्षा तिथि और परीक्षा का पैटर्न

RRB Group C Exam 2018 Candidates should know for their exam date and examination pattern.

   

9 अगस्त को होने वाली रेलवे ग्रुप सी भर्ती परीक्षा (असिस्टेंट लोको पायलट – ALP व टेक्नीशियन फर्स्ट स्टेज सीबीटी एग्जाम) के उम्मीदवारों की परीक्षा तिथि, परीक्षा केंद्र, शहर व परीक्षा सत्र की जानकारी जारी कर दी है। उम्मीदवार अपने RRB (जिस RRB के लिए आवेदन किया है) की वेबसाइट पर जाएं। वहां दिए गए गए ”परीक्षा शहर तथा दिनांक की जानकारी एवं एससी/एसटी उम्मीदवारों हेतु यात्रा प्राधिकार के लिए लिंक” या ”Login Link for Exam City and Date intimation and SC/ST Travel pass” के लिंक पर क्लिक करें। एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवार ट्रैवल अथॉरिटी भी इसी लिंक के जरिए डाउनलोड कर कर सकते है । उम्मीदवार परीक्षा से चार दिन पहले भर्ती बोर्ड की वेबसाइट से ई-कॉल लेटर डाउनलोड कर सकेंगे।

इसके अलावा परीक्षा की तैयारी व पैटर्न की जानकारी के लिए रेलवे बोर्ड ने लिंक एक्टिव कर दिए गए रेलवे भर्ती बोर्ड ने 25 जुलाई को ग्रुप सी परीक्षा के एग्जाम पैटर्न को लेकर नोटिस भी जारी कर दिया है। रेलवे ने नोटिस में बताया है कि 1 घंटे की परीक्षा होगी। कुल 75 प्रश्न होंगे। इसमें 20 प्रश्न मैथ्स, 25 प्रश्न जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग, 20 प्रश्न जनरल साइंस और 10 प्रश्न जनरल अवेयरनेस व करंट अफेयर से पूछे जाएंगे। RRB ग्रुप सी भर्ती परीक्षा की प्रैक्टिस के लिए रेलवे ने मॉक लिंक भी एक्टिव कर दिया है। इस बार पहले चरण की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी। उम्मीदवार दिए गए लिंक पर जाकर CBT परीक्षा की प्रैक्टिस कर सकते है साथ ही उन्हें यह जानकारी भी हो जाएगी कि परीक्षा में प्रश्न किस प्रकार आएंगे और उनका उत्तर किस प्रकार से देना है। सामान्य उम्मीदवारों के लिए परीक्षा 60 मिनट और दिव्यांगों के लिए 80 मिनट की होगी। परीक्षा में पूछे गए प्रश्न बहुविकल्पीय होगें यानी प्रत्येक प्रश्न के उत्तर में चार विकल्प होंगे। चार में एक सही उत्तर होगा। एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होगी। हर गलत उत्तर पर 1/3 काट लिया जाएगा। यानी अगर आपने तीन प्रश्नों का गलत जवाब दिया तो एक नंबर कट जाएगा।

Leave a Reply

Exit mobile version