featuredदेश

दूसरे राउंड का रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू: NEET counselling

Second round registration started: NEET counselling
 

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2018 के दूसरे राउंड के लिए मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. कैंडिडेट 8 जुलाई को शाम 5 बजे तक एमसीसी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. फीस चुकाने की अवधि 9 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक निर्धारित है. कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन कर लेने के बाद 9 जुलाई को 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक अपनी चॉइस भर सकते हैं.

22 जून को पहले राउंड का रिजल्ट घोषित किया गया था. इसे एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया था. नीट 2018 परीक्षा के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 4 जून को रिजल्ट और कट-ऑफ जारी किया था जिसमें तकरीबन 7,14,000 कैंडिडेट पास हुए थे.

दूसरे राउंड की पूरी डिटेल यहां जानें
-रजिस्ट्रेशन, पेमेंट और चॉइस भरना-6-8 जुलाई शाम 5 बजे तक
-सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया-10-11 जुलाई, 2018
-रिजल्ट-12 जुलाई 2018
-रिपोर्टिंग-13 जुलाई से 22 जुलाई तक

Leave a Reply

Exit mobile version