featuredदेश

10 मई को नहीं आएंगे 10 वीं और 12 वीं के गुजरात बोर्ड नतीजे!

गुजरात सेकंड्री ऐंड हायर सेकंड्री एजुकेशन बोर्ड (जीएसएचएसईबी) 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट 10 मई को जारी नहीं करेगा. खबर के अनुसार 10 वीं और 12 वीं के नतीजों को पूरी तरह तैयार करने की प्रक्रिया अभी चल रही है और इसमें अभी और वक्त लगेगा. बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि गुजरात बोर्ड रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा बाद में करेगा.

इसके बारे में कोई सूचना गुजरात बोर्ड की आधिकारिक बेबसाइट gseb.org पर जारी की जाएगी. इस बार गुजरात बोर्ड की 10वीं और क्लास की परीक्षाएं 12 मार्च से ली थीं. इसमें 10 वीं के लिए लगभग 10 लाख स्टूडेंट्स ने, 5.5 लाख स्टूडेंस 12 वीं के जेनरल स्ट्रीम के लिए और करीब 1.5 लाख स्टूडेंट 12वीं साइंस के लिए परीक्षा दी है. गुजरात बोर्ड ने पिछले साल 29 मई को 10वीं के और 11 मई को 12 वीं के नतीजे घोषित किए थे. पहले यह खबर थी कि इस बार गुजरात बोर्ड के नतीजे 10 मई को आ रहे हैं.

Leave a Reply

Exit mobile version