बिहार

तेजस्वी ने सरकार पर हमला करते हुए कहा, नीतीश देश के सबसे कमजोर मुख्यमंत्री

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री अब तक के देश के सबसे कमजोर मुख्यमंत्री हैं. अश्विनी चौबे का बेटा खुलेआम गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद चैलेंज कर रहा है. लेकिन, उसकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है. मुख्यमंत्री दंगा भड़काने वाली पार्टी से डरे हुए हैं. इनको पता है कि गिरफ्तारी के बाद इनकी सरकार गिर जायेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को सदन में आकर जवाब देना चाहिए, लेकिन वह कुछ नहीं बोल रहे हैं. गिरिराज सिंह ने कहा है कि ‘सैया भये कोतवाल तब डर काहे का.’ तेजस्वी ने सवाल उठाते हुए कहा कि यह बात किसके लिए कही गयी है. नीतीश कुमार अर्जित शाश्वत को गिरफ्तार नहीं कराने के लिए पुलिस को बोले हुए हैं. वहीं, तेजस्वी यादव ने बिहार में पत्रकार की हत्या पर कहा कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. यह दुखद घटना है. बिहार में प्रखंड स्तरीय पत्रकारों पर भी लगातार हमला जारी है, लेकिन सरकार चुप है.

तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री के बेटे शाश्वत चौबे का नाम लिये बिना कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जवाब देना चाहिए कि वारंट जारी होने के बावजूद ‘वह’ खुलेआम कैसे घूम रहा है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पर वह नियंत्रण खो चुके हैं. यह नागपुर के इशारे पर संचालित हो रही है. यह दिखाता है कि ‘वे’ कितना कमजोर हो गये हैं.

Leave a Reply

Exit mobile version