featuredउत्तर प्रदेश

इलाहाबाद: चलती कार में अचानक लगी आग

उत्तर प्रदेश में एक चलती कार में आग लगने की खबर सामने आ रही है। हासदा इलाहाबाद के जीटी रोड इलाके में हुआ। खबर के मुताबिक गाड़ी धूमनगंज इलाके से आ रही थी, जब उसने अचानक आग पकड़ ली। आग लगने की खबर मिलते ही दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बता दें यह पहली बार नहीं है जब अचानक कार में आग लगने का हादसा सामने आया हो। इससे पहले भी ऐसे कई हादसे सामने आ चुके हैं।

बीते अप्रैल महीने में ही कानपुर में ऐसा हादसा देखने को मिला था। कानपुर के बड़ा चौराहा इलाके में एक चलकी कार ने अचानक आग पकड़ ली थी। वहीं बीते साल ऐसे ही एक हादसे में एक शख्स की जान चली गई थी। अक्टूबर 2016 में ग्रेटर नोएडा इलाके में एक वैग्नआर में आग लगने से 30 साल के श्ख्स की मौत हो गई थी। हादसे का शिकार बना शख्स बादल पुर से दादरी की तरफ जा रहा था। वहीं हैदराबाद में भी बीते साल दिसंबर महीने एक कार आउटर रिंग रोड पर लगी रेलिंग से टकरा गई जिसके बाद उसमें आग लग गई। इस हादसे में कार के अंदर मौजूद चार लोगों की झुलस कर मौत हो गई थी। कार में सवार लोग शम्शाबाद तरफ से घाटकेसर की ओर जा रहे थे कि तभी रास्ते में अंबरपेट टोल गेट पर कार रेलिंग से टकरा गई।

Leave a Reply

Exit mobile version