featuredउत्तर प्रदेशगोण्डा

यूपी: तरबगंज तहसील प्रशासन के देख रेख में चल रहा अवैध बालू खनन और माफिया बेहिचक लगा रहे सरकार को चूना…

ब्यूरो S.I.न्यूज़ टुडे-(पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह): गोण्डा जिले में खनन क्षेत्रों में हो रहे अनियमितताओं को लेकर जिलाधिकारी के कड़े निर्देश के बावजूद तरबगंज तहसील प्रशासन बड़ा लचर नज़र आ रहा है। गोण्डा जिले के अंतगर्त आने वाले सोनौली मोहम्मदपुर थाना उमरी बेगमगंज की स्थिति बड़ी ही गंभीर बनी हुई है। यहां पर जगह जगह खेतों में अवैध ढंग से हुए खनन के निशान मिल जा रहे हैं। गोण्डा जिले के तरबगंज तहसील के अंतर्गत आने वाले इन क्षेत्रों में तरबगंज प्रशासन की सुस्ती गजब की देखने को मिलती है। खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि अब वह दिन दहाड़े अपने वैध खनन क्षेत्र के रॉयल्टी के आंड़ में अवैध खनन से निकाले गए बालू को गोण्डा शहर में धड़ल्ले से बेच रहे हैं और सरकार को चूना लगा कर खनन नीतियों की धज़्ज़ियाँ बखूबी उड़ा रहे हैं। ऐसा नहीं है कि गोण्डा जिला प्रशासन चुप बैठा हो, जिलाधिकारी गोण्डा माननीय जे.बी.सिंह द्वारा दी गयी कड़ी चेतावनी का असर तहसील तरबगंज के उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी पर होता नहीं दिख रहा है। सोनौली गांव में पड़ताल करने पर पता चला कि यहां पर कुछ समय से खनन माफिया व स्थानीय प्रधान प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह उर्फ राजू प्रधान द्वारा किसानों को पैसे का लालच देकर या अपनी धौंस दिखा कर उनसे उनकी खाता खतौनी पर परमिशन लेकर या बिना परमिशन के ही माननीय मुख्यमंत्री व हरित प्राधिकरण के नियमों को ताक पर रख कर बालू खनन का कार्य अवैध ढंग से किया जा रहा है। स्थानीय निवासी बड़कऊ सिंह पुत्र नोहर सिंह का कहना है कि यह गोरख धंधा पुलिस व तरबगंज के बड़े अधिकारियों की देख रेख में फलफूल रहा है। इनके द्वारा बताया गया कि सोनौली ग्राम सभा में बीती कुछ रातों में बच्ची माझा में घटहन पुरवा में रामअवध व राममिलन के चेक में जे.सी.बी. मशीन द्वारा बालू निकाल कर देवेंद्र सिंह उर्फ राजू प्रधान के घर के पास एकत्रित करके अवैध ढंग से बेचा जा रहा है। इनके बताये अनुसार इस्माइलपुर टपरा,घटहन पुरवा,बच्ची माझा और भी कई जगहों पर लगभग हर रात को और कभी कभी दिन में भी अवैध बालू खनन का कार्य धड़ल्ले से किया जाता है। नाम न बताने के शर्त पर एक ग्राम निवासी ने बताया कि इन लोगों का इस क्षेत्र में बहुत खौफ है इनके अनुसार गांव में कुछ बाहर के लोग असलहे लगा कर दिन भर खनन क्षेत्र के आस पास मंडराते रहते हैं और यदि कोई फ़ोन से शिकायत हेतु फ़ोटो वगैरा खींचता है तो उसको मार पीट कर भगा दिया जाता है। वहीं पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह निवासी सोनौली मोहम्मदपुर का कहना है कि उनके द्वारा कई बार जिला प्रशासन से लिखित में कार्यवाही की गई है लेकिन तमाम सबूत देने के बावजूद खनन माफिया व प्रधान प्रतिनिधि के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। सुरेंद्र सिंह का कहना है कि वह सारे सबूतों और जिला प्रशासन को भेजे गए शिकायत पत्रों की प्रति को अब राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण में प्रेषित करेंगे और हर हाल में अवैध खनन में शामिल ठेकेदार,नेता व अधिकारियों को दण्डित करने की मांग करेंगे। हद तो यह है कि जिलाधिकारी द्वारा इतने कड़े निर्देशों के बावजूद भी तहसील प्रशासन आंख पर पट्टी बांध कर अवैध बालू खनन का संचालन सरलता पूर्वक चलने दे रहा है। और तो और अब इनको ना तो जिलाधकारी का डर है और ना मुख्यमंत्री के निर्देशों की परवाह।

Leave a Reply

Exit mobile version